Nainital-Haldwani News

वित्त मंत्री इन्दिरा हृदयेश के विकास काम के लिए आन्नदी पुरम नवाबी रोड में लोगों ने रखा स्वागत समारोह


हल्द्वानी।  वित्त मंत्री इन्दिरा हृदयेश के विकास कार्यों से प्रभावित होकर आन्नदी पुरम नवाबी रोड के स्थानीय लोगों ने  स्वागत समारोह रखा। आनन्दी पुरम की हाईपरटेंशन लाईन की बड़ी समस्या का भी निराकरण वित्त मंत्री द्वारा कराया गया। स्वागत समारोह में लोगोें ने वित्त मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए में  वित्त मंत्री इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि वो और उनकी सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार अच्छा काम करती आई है। उन्होनें कहा कि अकेले हल्द्वानी विधानसभा में लगभग एक हजार करो़ड धनराशि के कार्य गतिमान है।  उन्होंने विकास को देश की संस्कृति और परम्परा बताया।  वित्त मंत्री ने कहा कि हल्द्वानी प्रवास के दौरान वो लगभग एक हजार लोगों की समस्याओं का समाधान करती हैं। किसी भी जन समस्या को दूर करने के लिए  उनके दरवाजे  जनता के लिए हमेंशा खुले रहते  हैं। उन्होनें कहा कि हल्द्वानी मे चल रहे इंटरनेशनल स्टेडियम और आईएसबीटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट धरातल पर आने वाले हैं। इंटरनेशनल स्टेडियम का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।कार्यक्रम में डिग्री कालेज पूर्व समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष हरिहरनाथ दीक्षित, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राहुल छिमवाल, विधायक प्रतिनिधि डीके पंत, देवकी नन्दन पाण्डे, खीमसिंह चैहान, बीना चैहान, दया सनवाल के अलावा बडी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
To Top