नैनीताल: विधानसभा चुनाव की तैयारिया पार्टियों के साथ प्रशासन ने भी शुरू कर दी है। चुनाव को स्वच्छ बनाने के लिए भी से कदम उठाए जा रहे है। विधानसभा मतदान और मतगणना कार्य हेतु कार्मिकों की तैनाती होगी । मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र ने जिलें के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षषों से कहा है कि वह अपने अंदर काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की सूचना दो प्रतियों में जिला सूचना विज्ञान केन्द्र नैनीताल को जल्द दे । उन्होंने इसे कार्य को जिम्मेदारी व गंभीरता से करने के निर्देश दिए है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उन्हें राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिखौडी, बेतालघाट, नवाडखेडा हल्द्वानी, देवीधुरा मालधनचैड, भलौन रामनगर, कमौडगांजा ओखलकांडा के अलावा जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हल्द्वानी, राजकीय पाॅलिटेक्निक, आयुक्त कार्यालय, नगर सेवा योजन अधिकारी रामनगर से कार्मिकों की सूची अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने इस काम को 13 अक्टूबर तक पूरा करने के सख्त आदेश दिए है ।