Nainital-Haldwani News

विधानसभा चुनाव की तैयारी, डीएम दीपक रावत ने लिया तैयारियों का जायजा


हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले राजनीतिक दलों के साथ  जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। नैनीताल के डीएम दीपक रावत ने हल्द्वानी कैम्प में विधानसभा चुनाव के विषय में बैठक कर  तैयारियों जायजा लिया।

डीएम नैनीताल दीपक रावत ने बताया है कि बूथ लेबल अधिकारियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। अब उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मतदाता सूची बनाई जाएंगी। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल से आई ईवीएम मशीनों को सुरक्षित कालाढूंगी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि पचास नए बूथ बनाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है और 8 बूथों में शौचालय बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस प्रशासन को भी अपनी सुरक्षा के लिए फोर्स को मंगवाने और उनको चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करने के भी आदेश जारी किए गए है।

Join-WhatsApp-Group
To Top