नई दिल्ली: योग गुरू बाबा रामदेव सेहत और जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना करने की सलाह देते है। वो हर उस कथन में सहयोग करते है जिसका ताल्लुक देश के विकास से हो। इस क्रम में उनका विरोध भी होता है।

baba ramdev-source – sr time
आलोचक बोलते है कि बाबा अपने पतंजलि को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की योजनाओं का सपोर्ट करते है। लेकिन जो वीडियो हम आपको दिखा रहे उसमें बाबा अपनी जान को जोखिम में डाल रहे और नियम भी तोड़ रहे। बाबा बिना हेलमेट के बाइक दौड़ा रहे है और वो भी पुलिस कर्मियों के सामने। बाबा की छवि एक समझदार नागरिक के तौर पर होती है लेकिन यहां वो लापरवाही करते दिखाई पड़ रहे है। बाबा स्पोर्टस बाइक ड्यूक चला रहे है। बाबा से इस तरह की लापरवाही की उ्म्मीद कोई नही करता है।
वीडियो देखने के लिए दूसरी स्लाइड पर जाए
