Life Style

वेरिकोज़ वेंन्स जैसी गंभीर बीमारी को दूर करेंगी ये होम्योपैथिक दवा ( वीडियो)


क्‍या है वैरिकोज वेन्स-

पैर की नसों में मौजूद वाल्‍व, पैरों से रक्त नीचे से ऊपर हृदय की ओर ले जाने में मदद करते है। लेकिन इन वॉल्‍व के खराब होने पर रक्त ऊपर की ओर सही तरीके से नहीं चढ़ पाता और पैरों में ही जमा होता जाता है। हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे ने बताया कि इससे पैरों की नसें कमजोर होकर फैलने लगती हैं या फिर मुड़ जाती हैं, इसे वैरिकोज वेन्‍स की समस्‍या कहते हैं। इससे पैरों में दर्द, सूजन, बेचैनी, खुजली, भारीपन, थकान या छाले जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। आइये जाने इस के होम्योपैथिक  नुस्खे।

हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे ने कुछ होम्योपैथिक दवा बताई जो इस तरह की परेशानी को दूर कर सकती है-

Join-WhatsApp-Group
  • RUTA G.30 (पांच-पांच बूंदे दिन में तीन बार )
  • ADEL 44 ( बीस-बीस बूंदे दिन में तीन बार)
  • BLOOUME 30 ( बीस-बीस बूंदे दिन में तीन बार)

नीचें की दो दवाओं को 60 दिन तक ले आपको आराम जरूर मिलेगा

Pages: 1 2

To Top