नई दिल्ली- 14 फरवरी यानी वैलंटाइन डे के इस खास मौके पर अगर हाथ में गुलाब न हो तो यह अधूरा सा लगता है। यही वजह है कि इन दिनों में बाजारों में गुलाब की कीमत 10 गुणा तक बढ़ गई है। हालांकि बावजूद इसके लव बर्ड्स का रोमांच कम नहीं हुआ है और गुलाब के एक फूल के लिए 10 गुणा कीमत चुका रहें हैं। गौरतलब है वैलेंटाइन डे पर लव बर्ड्स अधिकतकर लाल गुलाब खरीदते हैं और इस दिन लाल गुलाब का महत्व भी है इसलिए अन्य रंगों वाले गुलाबों की तुलना में वैलेंटाइन डे पर इसकी खपत बढ़ जाती है तो कीमत बढ़ते मांग के कारण बढ़ जाती है। दिल्ली की एक बड़ी फूल मंडी के विक्रेताओं की मानें तो 12 से 14 फरवरी के बीच दिल्लीवाले करीब 5 से 6 करोड़ रुपए लाल गुलाब पर खर्च करते हैं। आम दिनों में एक गुलाब 20 से 25 रुपए में मिल जाता है। वहीं, 14 फरवरी को इसकी कीमत 10 गुणा बढ़ जाती है। यानी एक लाल गुलाब 200 रुपए में बिकता है, लेकिन दिल्ली वाले इस दिन को खास बनाने के लिए दिल खोलकर पैसा खर्च करते हैं। यही वजह है कि वैलंटाइंस डे के दिन लोग एक लाल गुलाब पर 200 रुपए से लेकर 2100 रुपए तक खर्च कर देते हैं।
दिल्ली की एक बड़ी फूल मंडी के विक्रेता कहते है कि साल के बाकी दिनों में गेंदे के फूल ज्यादा खरीदे जाते हैं लेकिन वैलंटाइंस डे के दौरान लोग गुलाब के फूल ही ज्यादा लेते हैं। मंडी के विक्रेता कहते है कि उन्होंने 2 दिन में 1 हजार बंडल बेचे हैं लाल गुलाब के। हर बंडल की कीमत 180 से 220 रुपए है यानी मैंने करीब 2 लाख रुपए की सेल की है।’ अगर देखा जाए तो वैलंटाइंस डे कि दिन लोग गुलाब के फूल पर पैसे खर्च करने में बिल्कुल परहेज नहीं करते। अगर दुकानदारों की माने तो कुछ लोग एक गुलाब पर 2100 रुपए तक खर्च कर देते हैं।