नई दिल्ली: जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया की विराट रन मशीन ने तीसरे टेस्ट में भी वही किया जिनके लिए वह जाने जाते है। विरोट कोहली ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में टेस्ट क्रिकेट में अपना 20 शतक जमाया। विराट का श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज़ में ये तीसरा शतक है। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों की संख्या 52 हो गई है। इसके अलावा ओपनर मुरली विजय ने भी शानदार 155 रनों की पारी खेली। विजय का सीरीज में ये दूसरा शतक है। दिल्ली टेस्ट के पहले ही दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है।मुरली विजय के साथ मिलकर कप्तान कोहली ने 283 रन की साझेदारी की। पहले दिन स्टंप्स के समय टीम इंडिया की पहली पारी का स्कोर 4 विकेट पर 371 रन था। कप्तान कोहली के साथ रोहित शर्मा 6 रन बनाकर नाबाद हैं। बता दे कि भारत ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिखर धवन 23, चेतेश्वर पुजारा 23 और अजिक्य रहाणे ने 1 रन बनाए।
विराट का रिकॉर्डों के साथ प्यार बरकरार
विराट कोहली ने क्रिकेट इतिहास में एक ही दिन में दो मुकाम हासिल कर लिए हैं। फिरोजशाह कोटला में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 25 रन बनाते ही उनके टेस्ट इतिहास में 5000 रन पूरे हो गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने अपनी 105वीं पारी में यह कारनामा किया। भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 5000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 95 पारियों में इस आंकड़े को छुआ है। भारत के लिए कोहली से कम पारियों में 5000 टेस्ट रन गावस्कर के अलावा वीरेंद्र सहवाग (99) और सचिन तेंदुलकर (103) ने बनाए हैं। इस मैच से पहले कोहली के नाम 62 टेस्ट में 51.82 की औसत से 4975 रन दर्ज थे। इसके अलावा कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 350 पारियों में किया।
विराट ने टेस्ट मैचों में करीब 52 की औसत से रन जुटाए हैं। क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में वह 20 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में विराट 202 मैच में 9030 रन बना चुके हैं, जिसमें 32 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं।
।