https://youtu.be/lLUtkwlIC6g
हल्द्वानी:शारीरिक या मानसिक रूप से जब कोई व्यक्ति किसी चीज पर आश्रित हो जाता है तो उस स्थिति को लत या Addiction कहते हैं। शराब भी कुछ ऐसा ही करती है। शराब कई बीमारियों को न्योता देती है। इसका अधिकसेवन किडनी,लिवर और मानसिक संतुलन को खराब कर देता है। हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने शराब से होने वाली परेशानी का इलाज बताया। उन्होंने कुछ होम्योपैथिक दवाएं बताई जो परेशानी को दूर करेगी। यह दवाएं शराब छोड़ने में भी मददगार साबित होगी।
- NUX VOMICA Q ( 25-30 बूंदे रात 7 से 8 के बीच में आधे कप पानी में मिलाकर )
- TOXKURE ( 20-20 बूंदे दिन में तीन बार )
- QUERCUS ROBUR 1X ( दो-दो टेबलेट दिन में तीन बार )