National News

शशिकला नटराजन बनीं जयललिता की उत्तराधिकारी


नई दिल्ली-  AIADMK की जनरल बॉडी मीटिंग में गुरुवार को शशिकला नटराजन को जयललिता की औपचारिक उत्तराधिकारी चुन लिया गया। मीटिंग में शशिकला को पार्टी महासचिव चुना गया है यानी पार्टी की कमान अब उन्हीं के हाथ में होगी। आपको बता दें कि पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से जयललिता महासचिव का पद संभाल रही थीं। शशिकला पिछले तीन दशकों से जयललिता की सबसे भरोसेमंद सहयोगी रही हैं। बैठक में शशिकला को महासचिव चुन लिया गया है, पर माना जा रहा है कि अपने ज्योतिषी की सलाह पर शशिकला 2 या 3 जनवरी को पहली बार पार्टी मुख्यालय जाकर आधिकारिक तौर पर अपना कामकाज संभालेंगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में 14 प्रस्ताव पास किए गए। इनमें जयललिता के जन्मदिन को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रस्ताव भी शामिल है। बैठक में यह भी तय हुआ कि केंद्र सरकार से जयललिता को भारत रत्न दिए जाने और संसद में उनकी कांस्य मूर्ति स्थापित करने की मांग की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक जनरल बॉडी मीटिंग में शशिकला मौजूद नहीं थीं। मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम मीटिंग में पास हुआ प्रस्ताव लेकर खुद शशिकला नटराजन को देने उनके आवास गए। शशिकला ने पनीरसेल्वम के हाथों से पार्टी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि बुधवार को AIADMK मुख्यालय के बाहर पार्टी की बर्खास्त सांसद शशिकला पुष्पा के वकीलों की पिटाई कर दी गई थी। उनके 4 वकील पार्टी मुख्यालय में एक पत्र देने पहुंचे थे, तभी AIADMK कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी थी।

To Top