Life Style

शुगर कन्ट्रोल करने में मददगार साबित होंगी ये टिप्स (वीडियो डॉक्टर एनसी पाण्डे साहस होम्यो क्लीनिक )


हल्द्वानी: डायबिटीज यानी शुगर की बीमारी दुनियाभर में फैली है। हर 5में से 4 लोग इस बीमारी का शिकार हैं। वहीं भारत में तो यह बीमारी सबसे बड़ा गढ़ बनी हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण हमारा लाइफस्टाइल है। अगर खाने-पीने की आदतों को थोड़ा सुधार लिया जाए तो काफी हद तक इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है।

हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे ने बताया  कि खाली पेट सुबह सबसे पहले अपना शुगर लेवल चेक करें और रात को सोते समय भी अपना शुगर लेवल चेक कर लें क्योंकि इसकी मदद सं आप उसी तरह की डाइट ले सकते हैं। उन्होंने शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए  होम्योपैथिक इलाज बताया है।

Join-WhatsApp-Group
  • SYZYGIUM JAMBOLNAUM Q ( 10 बूंदे तीन बार )
  • PANCRETINUM 3X OR 6X ( दो-दो टेबलेट तीन बार )
  • BIO.COM.N0.7 ( चार-चार टेबलेट तीन बार)

 

उन्होंने बताया कि अगर आपको इन दवाओं से अच्छे नतीजे मिल रहे है तो उसे लगातार ले और डॉक्टर से परामर्श देते रहे। अगर आपको नतीजे अच्छे नही मिल रहे है तो SYZYGIUM JAMBOLNAUM Q को बंद कर CEPHALANDRA Q को लगातार एक महीने ले आपको जरूर लाभ मिलेगा।

To Top