Nainital-Haldwani News

श्रममंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर प्रथम शिव नागेश्वर मंदिर में किया सौन्दर्यकरण का लोकार्पण


लालकुआं: श्रममंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर प्रथम शिव नागेश्वर मंदिर समेत तीन स्थानों पर दो लाख रुपये की लागत से हुए सौन्दर्यकरण का विधिवत लोकार्पण किया। इस मौके पर श्री दुर्गापाल ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों को  प्रोत्साहन राशि का जल्द भुगतान किया जायेगा।

इंद्रानगर प्रथम स्थित विकासपुरी में नागेश्वर शिव मंदिर में किये गये मंदिर के सौंदर्यकरण का विधिवत शुभारंभ करते हुए श्रममंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि विकास कार्यो के लिए धन की कमी आड़े नही आयेगी। बिन्दुखाा व आसपास के क्षेत्रों की जो सड़कें अभी नही बन पाई हैं। वह दो माह के अंदर पूर्ण कर ली जायेंगी। श्रममंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों को राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा चार रुपया दुग्ध प्रोत्साहन मूल्य केंद्र सरकार द्वारा बजट आंवटन में अवरोध उत्पन्न करने के चलते विलंब हो गया जल्द ही पशु पालकों का प्रोत्साहन राशि का एक एक पैसा उन्हें दिया जायेगा। इस मौके पर श्री दुर्गापाल ने तीन स्थानों पर दो लाख रुपये की लागत से हुए विकास कार्यो का लोकार्पण किया। कार्यम में चंद्र सिंह दानू, बालादा सती, दान सिंह, प्रकाश जोशी, पंकज धामी, बाॅबी जीना, हरीश जोशी, दीप जोशी, रणजीत सिंह, बीरेंद्र जीना, रतन सिंह दानू, दलवीर सिंह कफौला, भोला दत्त जोशी, चंचल सिंह रजवार व नीरज शर्मा मौजूद थे।

Join-WhatsApp-Group

To Top