हल्द्वानी। अग्रवाल महिला समिति द्वारा आयोजित श्रावण तीज मेले का शुभाआरम्भ वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने मेले मे लगाये गये सावन के झूले का भी महिलाओ के साथ आनन्द लिया। इस अवसर पर अपने संबोधन मे उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति का हर मौसम किसी विशेष त्यौहार से जुड़ा हुआ है। भारतीय त्यौहार पर्यावरण सुरक्षा के साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं सदभाव का भी संकेत देते हैं। यह बात वित्त मंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने हरियाली तीज के अवसर पर अग्रवाल महिला समिति द्वारा आयोजित तीज महोत्सव कार्यक्रम में जुटी महिलाओं के बीच व्यक्त की है। उन्होनें कहा कि अभी हमने कुछ दिन पहले हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व मनाया था। इसके बाद आयी हरियाली तीज सभी महिलाओं एवं पुरूषों को ईश्वर की आराधना के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देती है। महिलाओं को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुहागिन महिलाओं द्वारा उत्तर भारत में मनाया जाने वाला यह काफी बडा पर्व है। उन्होनें कहा कि परम्परा के अनुसार तीज सभी पर्वों के शुरूआत का प्रतीक मानी जाती है। उन्होनें कहा कि कहावत है कि आ गयी तीज, बिखर गये बीज, आ गयी होली, भर गयी झोली के आधार पर तीज पर्व के बाद त्यौहारों का शीघ्र आगमन होता है, और यह सिलसिला होली तक चलता है। उन्होनें बताया कि श्रावण माह के शुक्ल पक्ष में तृतीय तिथि को विवाहित महिलाएं तीज के रूप में मनाती हैं। यह वह समय है, जब प्रकृति हमारे बीच हरियाली की चादर ओढ़कर मौजूद रहती है। बरसात का मौसम चरम पर होता है। चारों और फैली हरियाली हमारे जीने की उमंग को दोगुना कर देती है।