Sports News

सकते में क्रिकेट जगत! एक शतक और 8 शून्य!


नई दिल्ली– दक्षिण अफ्रीका में महिला अंडर 19 प्रथम श्रेणी  मैच के स्कोर कार्ड ने पूरे क्रिकेट जगत को सकते में डाल दिया। पुमालांगा अंडर 19 महिला टीम बनाम इस्टर्न अंडर 19 महिला टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले में एक बल्लेबाज ने ही टीम के सारे रन बनाए और सब शून्य पर आउट हुए।

पुमालांगा ने पहले बल्लेबाजी की उनकी पारी में सिर्फ एक  ही बल्लेबाज ने खाता खोला। इसके बाद भी पुमालांगा ने 20 ओवर में 169 रन बनाए. पुमालांगा के कुल 8 बल्लेबाज आउट हुए जो शून्य रन पर आउट हुए। पुमालांगा की ओर से सिर्फ एक बल्लेबाज ऐसी थी जिसने तूफानी बल्लेबाजी की। शानिया स्वार्ट ने इस पारी में 20 ओवर से 86 गेंदें खुद खेली, और 160 रन बनाए।पुमालांगा ने 169 रन बनाए जिसमे 160 रन खुद स्वार्ट ने बनाए. जो 9 रन अतिरिक्त थे। बाकी दूसरे सभी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। स्वार्ट ने अपनी पारी में 18 चौके और 12 छक्के लगाए और ये ऐतिहासिक पारी खेली।170 रनों का लक्ष्य इस्टर्न के लिए भारी रहा और टीम  20 ओवर में सिर्फ 127 रन बना। इस्टर्न टीम की ओर से  नागेल ने 63 रन बनाए। पुमालांगा ने मैच 42 रनों से जीता।

Join-WhatsApp-Group

 

 

To Top