नई दिल्लीः स्कूल के बाद कॉम्पटीशन की तैयारी के लिए छात्र लाखों रुपए देते है। ये लाख रुपए उनपर अतिरिक्त दवाब भी डालता है। लेकिन देश में एक ऐसी जगह भी है जहां केवल 11 रुपए देकर देश के सबसे बड़ी परीक्षा को निकालने की कोचिंग दी जाती है। जी हां देश की सबसे बड़ी कॉम्पटीशन परीक्षा यानी IAS। अगर आप किसी माता-पिता से उनका सपना पूछेंगे तो वो ये जवाब जरूर देंगे। पटना के गुरु रहमान के गुरू रहमान मात्र 11 रुपए में आईएएस की कोचिंग देते है। रहमान पहले बातचीत करते हैं। अगर छात्र मेधावी लगता है तो उसे उसके हिसाब ( घर की स्थिति) से सिर्फ 11 से सौ रुपये फीस देने को ही कहते हैं। रहमान ने एक निजी वेबसाइट को बताया कि छात्र की बातचीत से पता चल जाता है कि उसमें कितना हुनर है। और मैं उसी को फोलो करता हूं। 11 रुपए लेकर पढ़ाने की शुरूआत उन्होंने साल 2002 से की।
गुरू रहमान बताते है कि सादिक आलम नाम का एक लड़का उनके पास मार्गदर्शन की विनती लेकर आया। उसने कहा कि उसके पिता नहीं है और वो घर से निर्धन है। उस वक्त गुरू रहमान को लगा कि सादिक आलम नाम के इस छात्र में कुछ अलग है और उन्होंने उसकी विनती में हामी भर दी। गुरू रहमान ने कहा कि-तुम सिर्फ 11 रुपये की फीस दो, हम सिविल सर्विसेज की पूरी कोचिंग देंगे। रहमान ने छात्र को गाइडेंस देनी शुरू कर दी। और बाद में वही लड़का आइएएस बन गया। आज सादिकेआलम नामक वह लड़का आज ओडिशा के नौपाड़ा जिले का डीएम है। रहमान बताते है कि जो छात्र अपने लक्ष्य की प्रापति कर लेते है वो बाद में कोचिंग को आर्थिक सहयोग खुशी-खुशी देते हैं।
news source-http://www.hindi.indiasamvad.co.in/