National News

सपा छोड़ लंदन जाने की तैयारी में अमर सिंह


लखनऊ -समाजवादी पार्टी में साइकिल को लेकर चल रही दंगल के बीच मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले अमर सिंह लंदन जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि यदि पार्टी दो हिस्सों में बंटती है तो वो और जया प्रदा किसी भी गुट का हिस्सा नहीं बनेंगे। सूत्रों की माने तो जया प्रदा और अमर सिंह पार्टी का बंटवारा होने पर चुनाव प्रचार में भी हिस्सा नहीं लेंगे। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश के बीच विवाद के केंद्र में रहे अमर सिंह यूपी चुनाव की गहमागहमी के बीच अपने उपचार के लिए लंदन जा रहे हैं। अमर सिंह ने कहा कि वह उस समय लंदन में थे जब पार्टी में घटनाक्रम के कारण उन्हें वापस आने के लिए तलब किया गया था। उन्होंने कहा कि मैं लंदन में इलाज करा रहा था लेकिन यहां घटनाक्रम के कारण बुलाया गया अब अपने इलाज के लिए वापस जा रहा हूं। सिंह ने कहा कि वह जल्द ही उपचार के लिए लंदन और फिर सिंगापुर जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं मार्च में वापस आउंगा। गौरतलब है कि अमर सिंह ऐसे वक्त पर जा रहे हैं जब चुनाव आयोग पार्टी में चिन्ह को लेकर विवाद पर अपना आदेश देने वाला है। आयोग ने शुक्रवार को अखिलेश व मुलायम पक्ष को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था।

 

न्यूज सोर्स- हिन्दीखबर

Join-WhatsApp-Group
To Top