News

साली के घर पत्नी को लेने गए युवक की हत्या

Ad

उधमसिंहनगर– सितारगंज के साधुनगर गांव में साली के घर अपनी पत्नी को लेने गए युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक खमरिया का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सितारगंज के साधुनगर गांव के खमरिया गांव के रहने वाले विशाल राणा की शादी 18 साल पहले हुई थी। पति-पत्नी में दो साल से विवाद चल रहा था।   जिसके कारण महिला उसे छोड़कर अपनी बहन के यहां रहने लग गई। उसे वहां गए दो वर्ष हो गए, जिसके बाद जब वह महिला को मनाने वहां पहुंचा तो उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कोतवाली सितारगंज में युवक के परिजनों ने मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Ad
To Top