Life Style

साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर पांडे की टिप्स से होगा एलर्जी का सफाया


नई दिल्ली: 12 मार्च,2018:

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। पेड़ों में फल लगने से पहले उसके बोर उगने लगे है। लोगों को बेसब्री से आम और लीची का इंतजार रहता है। नैनीताल जिला रामनगर की लीची पूरे भारत में विख्यात है। वहीं आम को फलों का राजा कहा जाता है। इन सभी के बीच फल से पहले उगने वाले बोर परेशानी का सबक भी बन जाते है। हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने कहा कि ये भोंरे एलर्जी को भी न्योता देते है। उन्होंने कहा कि कई लोगों को इससे परेशानी होती है। दाने, शरीर में खुजली और आंखों में जलन होना एलर्जी के लक्ष्यण है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को ये होता है तो तुंरत डॉक्टर से संपर्क करें।

Join-WhatsApp-Group

To Top