हल्द्वानी: उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। उन्होंने लोगों को सकेत रहने को कहा है। नैनीताल के डीएम दीपेन्द्र चौधरी ने इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए कहा की कक्षा 1 से 12 वीं तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा हरिद्वार के डीएम दीपक रावत ने भी जिले के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए है। इस संदेश को जिले की जनता तक पहुंचाने के लिए उन्होंने फेसबुक की मदद ली। उन्होंने एक वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने पूरी जानकारी दी है। डीएम रावत ने कहा कि मौसम विभाग की अलर्ट को देखते हुए स्कूल एवं आंगनबाढ़ी भी बंद रहेंगे। बता दे कि दोनों जिलों में 4 अगस्त को स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
https://www.facebook.com/deepak.rawat.752/videos/10212167091206246/