हल्द्वानी।हरियाली तीज पर्व के अवसर पर होटल क्लार्क इन में महेंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें 51 महिलाओं, किशोरियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम भारती सिह, द्वितीय सुरभि गुप्ता, तृतीय पायल अग्रवाल व अनुष्का जैन संयुक्त रूप से रही। पुरस्कार धनराशि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं समारोह आयोजित कर दी जायेगी।
प्रतिभागियों व उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि हरेले तीज कार्यक्रम मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना के अन्तर्गत आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि तीज महिलाओं का मुख्य त्यौहार है इस दिन शिव पार्वती की पूजा की जाती है व व्रत रखा जाता है। इस दिन देवी पार्वती का पुनर्मिलन भगवान शिव से हुआ था। तीज पर स्त्रीयां सजधज कर अपने पति की दीर्घायु के व्रत रखती तथा स्त्रीयों के मायके व ससुराल से मिठाईया भेजी जाती है तथा विभिन्न प्रकार की सामग्रीयों द्वारा देवी पार्वती तथा भगवान शिव की पूजा की जाती है।
डॉ. हृदयेश ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तीज पर्व को मेंहदी प्रतियोगिताए कराकर स्वरोजगार से जोडने का प्रयास कर रही है। यह स्वरोजगार हेतु एक बढता हुआ कदम है। उन्होने कहा कि तीज त्यौहार के साथ ही प्रत्येक शुभ कार्य में महेन्दी लगायी जाती है। इसलिए महिलाये व युवतियां अच्छी-अच्छी मेंहदी लगाने का प्रयास करें व मेेंहदी पार्लर खोलकर धनार्जन करें। उन्होने कहा कि मेंहदी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रहने वाली को 25 हजार, द्वितीय को 15 हजार व तृतीय को 11 हजार रूपये की धनराशि का पुरस्कार सरकार द्वारा दिया जायेगा।
बतौर विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव/विधायक सरिता आर्या ने कहा कि हरियाली तीज महिलाओ के लिए हर्षो उल्लास का पर्व है। इस दिन महिलाये सजधज कर व मेंहदी लगाकर पूजा करती है व झूला झूलती है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाली तीज पर मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित कर महिलाओं व युवतियों की कला को उभारने व संवारने का कार्य कर रही है इससे वह स्वरोजगार को भी अपना सकती है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी का स्वागत करते हुये तीज की बधाई देते हुये कहा कि इस आयोजन में महिलाओं व युवतियों ने जो उत्साह दिखाया है व काबिले तारीफ है। उन्होने कहा कि इतने कम समय में 51 महिलाओं व युवतियो द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया है यह दर्शाता है कि महिलायें सक्रिय व जागरूक है। मेंहदी प्रतियोगिता के जज प्रो0 ऋतु मित्तल, सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गडिया तथा आर्ट अध्यापिका अर्चिता सेन थी। कार्यक्रम का संचालन प्रोवेजन अधिकारी अंजना गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गायन का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद, अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल, सिटी मजिस्टेट हरवीर सिह, उपजिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, परियोजना निदेशक अजय सिह, जिला कार्यक्रम, महिला एव बाल विकास अधिकारी अनुलेखा विष्ट, खण्ड विकास अधिकारी डा0 निर्मला जोशी, जया कर्नाटक, शोभा विष्ट, रेनु जोशी, रश्मि गुप्ता, शशि गुप्ता, प्रियंका जैन, कंचन पाण्डे, प्रमोद गोल्डी सहित सैकडोें महिलायें मौजूद थी।