हल्द्वानी – पश्चिमी वृत्त के वन सरंक्षक पराग मधुकर धकाते ने अनोखी और सराहनीय पहल की शुरुआत की. हरित प्रदेश उत्तराखंड में जन और जंगल के बीच की दूरी खत्म करने का नया प्लान. वन सरंक्षक पराग मधुकर धकाते ने फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम में अवैध खनन, पेड़ो की कटान, जंगली जानवर के घुस आने या वन विभाग से जुडी समस्या या शिकायत सुनने और लोगो से सीधा जुड़ने की शुरूआत की. प्रदेश के पहले ऐसे वन अधिकारी है पराग मधुकर धकाते जिन्होंने की ऐसी शुरुआत.