हल्द्वानी: हल्दूचौड़ स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज से शनिवार को छात्रा के लापता होने की खबर ने सनसनी फैला दी थी। छात्रा सीमा नगरकोटी को उसके साथ पढ़ने वाले खिलेश भट्ट ने अभद्रता और मारपीट करता था। छात्रा ने स्कूल प्रबंधक समेत प्रधानाचार्य और मां को इस बारे में बताया था लेकिन सभी ने इन गतिविधियों को नजरअंदाज कर दिय़ा। इस तरह की हरकतों ने छात्रा को पूरी तरह से तोड़ दिया और वो घर छोड़ कर कही चले गई। परिवार को जब इस बात का रता चला तो वो पुलिस के पास पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। छात्रा की खोज में जुटी पुलिस के लिए रवावर को राहत की खबर आई। गुमशुदा छात्रा बिहार के रहने वाले सुमन यादव और अखलेश यादव के घर से बरामद हुई है।
छात्रा सीमा ने पुलिस को बताया कि वो शनिवार को स्कूल से गंगापुर कबडवाल होते हुए जयपुर बीसा होते हुए रास्ते भगवानपुर गांव पहुंच गई। वो यहां सुमन यादव के घर पर रुकी। वो काफी डरी हुई थी। सुमन यादव को बच्ची के डर का अभास हो गया था तो उसने उसे अपने घर पर रोक लिया। इसके बाद उसने घर पर आई सीमा के बारे में अपने मकान मालिक को इस बारे में सूचना दी। रविवार को सभी अखबरों में सीमा के घायब होने की खबर पोस्ट की गई थी। मकान मालिक अमित को भी ये खबर पढ़ी तो उऩ्होंने ग्राम प्रधान को सीमा के बारें में बताया। इसके बाद पुलिस और ग्राम प्रधान ने बच्ची को बरामद किया। पुलिस को अनहोनी होने के डर से छात्रा से कुछ सवाल किए और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया।लालकुआं कोतवाल आर के सैनी ने इस केस को सोल्व करने के लिए 5 टीमें गठित की गई थी जो छात्रों को ट्रेस करने के कर रही थी। रविवार को सूफी भगवानपुर क्षेत्र से ग्राम प्रधान का फोन आया और छात्रा के वहां होने की बात कही जिस पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छात्रा को बरामद किया। वही छात्रा की सकुशल बरामदगी से परिजनों में खुशी है और परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।