हल्द्वानी। सोशल साइट्स का इस्तेमाल अगर सभ्य तरीखे से किया जाए तो वो इस सदी के लिए वर्दान कम नही है। लेकिन कुछ लोग इसके सकारात्मक पहलू से ज्यादा नाकारात्म गतिविधियों में लिप्त रहते है। लंबे समय से एकतरफा प्यार में पागल एक युवक की हरकत से हर कोई सकते में है। सिडकुल टाटा मोटर्स में काम करने वाले झारखंड निवासी भूषण कुमार के खिलाफ एक छात्रा ने परेशान करने की पुलिस से शिकायत की थी। लड़की ने अपनी शिकायत में बताया की वो उससे लगातार फेसबुक पर अलग-अलग आईडी से संदेश भेजता है। पुलिस ने जब आरोपी भूषण कुमार गिरफ्तार किया तो जांच में पता चला कि उसने फेसबुक पर 17 फर्जी अकाउंट बनाए है। इस बात की पुष्टि करते हुए एसओ मुखानी एके वर्मा ने की। उन्होंने बताया आरोपी भूषण कुमार के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाल आरएस मेहता इस केस की जांच कर रहे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि भूषण कुमार लंबे समय से युवती को परेशान कर रहा था।