हल्द्वानी- शहर में एक कबाड़ व्यापारी ने अपनी दुकान में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। कबाड़ बेचने दुकान में आए फेरी वाले ने जब ये देखा तो उसके होश उड़ गए । उसने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतक का नाम मो. अरशद (28) पुत्र मो. उमर कबाड़ था। वो बनभूलपुरा के लाइन नंबर 16 कब्रिस्तान गेट में रहता था। कबाड़ व्यापारी अरशद की रानीबाग में कबाड़ की दुकान थी। रविवार को फेरी वाला तुलसी कबाड़ लेकर दुकान पहुंचा और सामान बेचा। शाम चार बजे वह दोबारा कबाड़ लेकर पहुंचा तो देखा कि दुकान बंद थी। इस पर तुलसी पास की ही चाय की दुकान पर चाय पीने चला गया। करीब आधे घंटे बाद जब वह लौटा तो देखा कि दुकान बंद थी। इस पर उसने अरशद के मोबाइल पर फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। उल्टे काउंटर की दराज से मोबाइल की घंटी बजी। इस पर उसका माथा ठनका उसने दुकान के अंदर देखा तो होश उड़ गए। अरशद फांसी के फंदे पर झूल रहा था। तुलसी ने तुरंत इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी। सूचना पर एसओ काठगोदाम प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक की मौत से परिवार वाले सदमें में है। इधर पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
न्यूज सोर्स- दैनिक जागरण