Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: गौलाबैराज में डूबने से 12वीं के छात्र की मौत


हल्द्वानी: नैनीताल से दोस्त के साथ बाइक की सर्विस कराने आना एक 12वीं के युवक को भारी पड़ गया। गर्मी में गौला बैराज में मस्ती करने के मूड ने उससे जिंदगी छीन ली। गौलाबैराज में नहाते समय मंगावाली तल्लीताल निवासी योगेश उर्फ सोनू (18 साल)  डूबने से मौत हो गई। मृतक को तैरना नहीं आता था। म़ृतक नैनीताल के बिशप कॉंवेंट स्कूल का छात्र था। दरअसल रविवार को नैनीताल के बिशप स्कूल का छात्र सोनू जौहरी  (18)  अपने नैनीताल के  दोस्त नृपेंद्र बोरा के साथ हल्द्वानी आया था। दोस्त  नृपेंद्र को अपनी बाइक की सर्विसिंग करनी थी। सर्विंसिंग के बाद वापस लौटते वक्त शाम करीब साढ़े छह बजे दोनों मौजमस्ती के इरादे से काठगोदाम बैराज चले गए। बैराज के पूर्वी छोर से जंगल के रास्ते होते हुए नदी में उतरे। नदी के बहाव के साथ मौजमस्ती करते हुए बैराज की ओर जाने लगे। बैराज से करीब 100 मीटर पहले पानी की गहराई बढ़ी तो दोनों किनारे की ओर रुख करने लगे। नृपेंद्र आगे चल रहा था। किनारे पहुंचकर पीछे देखा तो सोनू नजर नहीं आया। डूबने की आशंका में नृपेंद्र ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। युवक के डूबने की खबर फैलते ही बैराज पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस और क्विक रिपांस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची।    संभावित स्थल पर खोजबीन के दौरान स्थानीय तैराक राजू थापा और साथी ने सोनू को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। मृतक के पिता अजय कुमार पाइंस में छात्रावास में तैनात है। एसओं नीरज भाकुनी ने बताया कि सोू के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  सोनू की मौत की खबर मिलने के बाद से परिवाले सदमें में है।  बता दे कि प्रशासन ने गौला बैराज में ना नहाने के लिए कई जगह अर्लट बोर्ड भी लगाए है। इसके अलावा नियमित चैकिंग भी होती रहती है लेकिन युवा है कि अपने मौज के आगे अपनी जिंदगी को खतरें में डाल रहा है।

To Top