हल्द्वानीः शहर में कई ठगी की वारदात सामने आ रही है। जिसके बाद कई लोग ठगी की घटनाओं को प्रशासन से छुपाते है जिसके बाद ठगी करने वालों को बल मिलता है। वहीं एक घटना काठगोदाम पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले आरोपित को बरेली से गिरफ्तार किया है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया। शीशमहल निवासी गौरव यादव ने 25 जनवरी को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर उसके खाते से 6 लाख रुपये निकाल लिए जिसके बाद जांच अधिकारी दान सिंह मेहता ने बताया कि जांच के दौरान मोहल्ला ऊंचा थाना फरीदपुर जिला बरेली निवासी गुलाम शाबिर को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस के मुताबिक खाता नबरों की जानकारी मिलने के बाद धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया था।रेलवे में कर चोरी करने पर 25 हजार का जुर्माना
रेलवे के रास्ते कर चोरी का सामान लाने के मामले में पांच दिन बाद राज्य कर विभाग की जांच पूरी हो पाई है। विभाग ने कर चोरी करने पर 25,260 रुपये जुर्माना लगाया है। राज्य कर विभाग की सचल दस्ता प्रभारी शैलजा पाठक ने जानकारी दी कि पकड़े गए पांच नग में कास्मेस्टिक , आर्टीफिसियल ज्वैलरी आदि सामान था। सामान की कीमत 1.39 लाख रूपये बताई जा रही है।हल्द्वानी में कई बाद देखा गया है कि कई व्यापारी अपने कारोबार सड़क या खुले में करते है जिससे आसपास के लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही नजारा रामलीला मोहल्ले में देखा गया जहाँ व्यापारी खुले में स्प्रे कर वहां की जनता को बीमारी के कुएं में धकेल रहे है। जिसके विषय में कई बार व्यापारियों को नोटिस भी दिया गया था पर फिर भी व्यापारी मानने का नाम नहीं ले रहे,पर मंगलवार को खुले में स्प्रे करने की शिकायत पर नगर निगम की टीम में सफाई निरीक्षक अमोल असवाल व चतर सिंह स्प्रे मशीन लेकर अपने दफ्तर आ गऐ जिसके बाद व्यापारी दफ्तर में अपनी मशीन लेने आया पर खुले में स्प्रे ना करने का लिखित आश्वासन और 500 रुपये का चालान करने पर ही व्यापारी को मशीन वापस मिली।