Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: दीवाली से पहले मिलावट के खिलाफ अभियान


हल्द्वानी: त्योहार खुशियों का प्रतीक होता है लेकिन अब व्यापार के लालच ने इसे अपनी चपेट में ले लिया है। दीवाली के पास आते ही फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने मिठाइयों में होने वाली मिलावट के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है। फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट मिठाइयों की दुकान के साथ बसों में भी चैकिंग कर रहा है। पिछले वर्ष विभाग ने बड़ी मात्रा में नकली खोया पकड़ा था और इस वर्ष इसी संदेह ने उन्हें पहले ही सचेत कर दिया है। विभाग ने रोडवेज से पकड़े मावा और पनीर को नष्ट कर दिया है। विभाग के इस कदम से मिलावट का व्यापार करने वालों ने अब प्राइवेट गाड़ियों से अपनी सप्लाई शुरू कर दी है। काशीपुर में पुलिस ने चैकिंग के दौरान 4-5 कुंतल मावा पकड़ा था। संदेङ होने पर उसे चैकिंग के लिए भेज दिया गया है। दीवाली को देखते हुए पुलिस और विभाग लोगों के सेहत के साथ कोई समझौता ना करते हुए लगातार चैकिंग कर रहे है। रानीबाग में पहाड़ को जाने वाली करीब 50-70 गाडियों की चैकिंग की लेकिन विभाग और पुलिस के हाथ कुछ नही लगा।

To Top