हल्द्वानी: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का 91वां जन्मदिन शहर में धूमधाम से मनाया गया। तिवाजी के जन्मदिन के अवसर पर हवन के साथ ही सर्वधर्म प्रार्थनासभा आयोजन हुआ। इस अवसर पर कलाकारो ने शानदार भजन प्रस्तुत किए। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत और अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने तिवारी जी को फोन पर जन्मदिन की बधाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का जन्मदिन मंगलवार को रामलीला मैदान मे मनाया गया।तिवारी जी के साथ पत्नी उज्जवला और पुत्र रोहित शेखर मौजूद थे।
नारायण दत्त तिवारी के जन्म दिवस के अवसर पर अध्यक्ष विधानसभा गोविन्द सिह कुंजवाल, वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश, राजस्व मंत्री यशपाल आर्य, श्रममंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, सांसद भगत सिह कोश्यारी, अध्यक्ष जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद, अध्यक्ष हुनर परिषद अब्दुल मतीन सिद्विकी, अध्यक्ष राज्य सहकारी बैक संजीव आर्य, अध्यक्ष मण्डी सुमित हृदयेश, जिलाधिकारी दीपक रावत ने तिवारी जी को पुष्पगुच्छ देकर उन्हे जन्मदिन की बधाई दी।आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को धन्यवाद करते हुए तिवारी जी ने कहा कि लोगो का प्यार उनके जीवन की अमूल्य धरोहर एवं सम्पत्ति है। उन्होने कहा कि जीवन के अंतिम पड़ाव तक वो समाज सेवा ही करेंगे। उन्होने कहा कि विकास का सपना उन्होंने देखा था वो आज सच हो होता दिख रहा है।
कार्यक्रम में समारोह आयोजक मोहन पाठक के अलावा एनबी गुणवन्त, हुकुम सिह कुंवर,, बिमला सांगुणी, महेश शर्मा, शारदा बमेठा, दीपक बलुटिया, खजान पाण्डे, एनबी गुणवन्त, परवेज सिद्विकी, किरण डालाकोटी, नारायण पाल, शुएैब सिद्विकी, विशम्बर काण्डपाल, संध्या डालाकोटी, सीमा भटनागर, डीके पंत, विनोद दानी, राहुल छिमवाल, केदार पलडिया, सकील सलमानी, शंकर पाठक, हेमन्त बगडवाल, लीला काण्डपाल, मनोज जोशी, विशाल शर्मा, विशाल भारती के अलावा बडी संख्या मे गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे। इस अवसर पर रिमझिम कलाकेन्द्र के छोलिया नृतको एवं स्कूली बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।