Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी :नॉलेज जंक्शन कोचिंग के आठ छात्रों ने उत्तीर्ण की यूसीईटी की परीक्षा


हल्द्वानी: नवाबी रोड स्थित नॉलेज जंक्शन कोचिंग की टीम एक बार फिर कामयाबी की बधाई पा रही है। संस्थान के 8 छात्रों ने अंग्रेजी के विषय में  यूसीईटी की परीक्षा उत्तीण की है। इस लिस्ट में  ज्योती नैनवाल.वैशाली सुयाल, कौशल सोराडी, बीना कुमारी, ज्योती किरन, बबीता आर्या एवं रितिका गोस्वामी शामिल है। परीक्षा में कामयाबी पाने वाले सभी छात्रों ने इसका श्रेय नॉलेज जंक्शन कोचिंग संस्थान के शिक्षिकों को दिया है। संस्थान में सौरभ उप्रेति अंग्रेजी के अध्यापक हैं। इसके अलावा इस संस्थान से कुमाऊं विश्वविद्यालय के टॉपर्स भी निकल चुके हैं।

सौरभ उप्रेती और भुवन भट्ट जी

संस्थान के संस्थापक भुवन भट्ट ने छात्रों के चयन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शिक्षिक केवल मार्गदर्शन देता है असली मेहनत छात्र को ही करता है। अपने परिश्रम से वही सफलता की सीढ़ी पर चलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की परीक्षाओं को क्लियर करने के लिए छात्रों को नियमित रूप से पढ़ाई करनी चाहिए। इससे छात्र पर दवाब नहीं बनता है। हम अपने कोचिंग में आने वाले सभी छात्रों को यही टिप्स देते है। भुवन भट्ट ने कहा कि इस तरह की कामयाबी अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहित करती है जो काफी महत्वपूर्ण है।

Join-WhatsApp-Group
To Top