Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी- पेट्रोल के पैसे मांगने पर कर्मचारी से मारपीट ( वीडियो)

Ad

हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित भोटिया पड़ाव में एक पेट्रोल पंप कर्माचारी के पैसे मांगने पर उसकी कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट। दरअसल , गुरु नानक सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप में कुछ युवक एक सेंट्रो कार में पेट्रोल डालवाने आए। ईधन डालने के बाद सब कर्माचारी ने पैसें मांगे तो उन्होंने उसके साथ हाथापाई कर दी।   4 लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ  जमकर मारपीट की । ये पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे  सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पेट्रोल कर्माचारी को काफी चोट आई है। पेट्रोल पंप के अन्य कर्मियों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी । घायल पंप कर्मचारी शंकर सिंह अधिकारी ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। कोतवाल आरएस मेहता ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों को किसी भी सूरत नहीं बक्शा जाएंगा।

 

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=s44hdfltPgo]

वीडियो सोर्स- whatsapp

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top