Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: पोल में फैला करेंट, 12 साल के बच्चे की मौत


हल्द्वानी: बिजली के करेंट ने 12 साल के बच्चे की जान ले ली वहीं उसका भाई गंभीर हालात में है। मंगल पड़ाव में बिजली के खंभों के तार में करेंट फैल गया। इस करेंट की चपेट में चाऊमीन विक्रेता मदन प्रजापति के दो बच्चे आ गए। खबर लिखे जाने तक उनके 12 साल की पुत्र नितिन की मौत हो गई वहीं 15 साल के पुत्र राहुल की हालात गंभीर है। घटना मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के पास घटित हुई। घायल को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों इस इस हादसे के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही को कारण बताया है। उनके अनुसार भीड़भाड़ वाले इलाका होने के बाद भी बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होता है जिससे विभाग लंबे समय से नजरअंदाज करता रहा है।

वही शुरुआती जांच में सामने आया है कि चाऊमीन के ठेले में चोरी से ली हुई थी। खबर की माने तो मामला रात 10 बजे का है। चाऊमीन का ठैला बंद करते हुए नितिन अपने पिता की मदद कर रहा था। वो कटिया और तार निकालने लगा।इसी बीच  करेंट फैल गया और वो उसकी चपेट में आ गया। बड़े भाई ने राहुल ने नितिन को ूचाने की कोशिश की तो वो भी करेंट की चपेट में आ गया। करेंट इतना तेज था कि वो दूर छटक गया। दोनों को बेस अस्पताल के जाया गया जहां डॉक्टरों ने नितिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं राहुल को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर किया गया। बाद में उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंची और जायजा लिया। सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय ने ऊर्जा विभाग को जांच के निर्देश दे दिए है। अभी ये साफ होना बाकि है कि करेंट कटिया से आया था या फिर खंबे से ?

Join-WhatsApp-Group
To Top