हल्द्वानी: जिलाधिकारी दीपक रावत ने शहर में स्थित सिनेमा हाल में छापेमारी में की। प्रेम सिनेमा हाल में पुराने टिकटो के माध्यम से दर्शकों को फिल्म दिखाई जाने की घटना सामने आई है। मनोरंजन इंस्पेक्टर चन्दन सिंह नपच्याल की मिलीभगत से मनोरंजन विभाग को प्रतिदिन लाखों का चूना लग रहा है। पुराने टिकट के माध्यम से शिवाय फिल्म दिखाई जा रही था। डीएम की छापेमारी के दौरान मनोरंजन इंस्पेक्टर भी वहां मौजूद थे और पूछे जाने में उन्होंने बताया कि वो भी चैकिंग करने आए है।डीएम ने मौके से बड़ी संख्या में फर्जी टिकट प्राप्त की। डीएम ने मनोरंजन इंस्पेक्टर चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें इस घटना का स्पष्टीकरण चाहिए नही तो निलबंन की कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच सिनेमा हाल के मैनेजर मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जिलाधिकारी के गनर ने दबौच लिया। मनोरंजन कर निरीक्षक को तुंरत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने प्रेम पिक्चर पैलेस में शिवाय के दोपहर के शो के दौरान खुद दर्शकों की गिनती की। फर्स्ट और सेकंड क्लास में कुल 156 दर्शक फिल्म देखते मिले तो बालकनी में सिर्फ 35 दर्शक थे। दर्शकों की गिनती के बाद डीएम फिर टिकट बुकिंग कायार्लय पहुंचे। इन टिकटों को दिखाने को कहा। पिक्चर हाल स्वामी ने जो टिकट दिखाए वह जाली थे। डीएम ने सिनेमा हाल स्वामी से कहा वह शो में 181 दर्शकों को जाली टिकटों पर सिनेमा दिखा रहे हैं। यह सरकार के साथ ही दर्शकों के साथ भी धोखाधड़ी है।