हल्द्वानी: मोमोज इनके चाहने वालों के मुंह में पानी ले आते हैं लेकिन इन्हें लेकर एक बार फिर ऐसी शिकायत सामने आई है जो आपकों डरा दे। शहर में मोमो को लेकर युवाओं में काफी क्रेज़ दिखता है। बाहर के खाने की जैसे ही बात होती है वैसे ही मोमो का नाम सामने आ जाता है। कालाढूंगी रोड़ पर स्थित बावर्ची मोमो रेस्ट्रो इसी लिए फेमस भी है। स्कूली छात्रों की हर पार्टी बावर्ची मोमो के साथ ही शुरू होती है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जो बावर्ची जाने वाले लोगों को डरा सकता है। इस वीडियो दिखा है कि मोमो के अंदर किसी प्रकार का कीड़ा है। यह वीडियो 29 सितंबर को हल्द्वानी शहर के एक फेसबुक समूह में पोस्ट किया गया। इसे बाद यह वीडियो वायरल हो गया है। फिलहाल किसी प्रकार की शिकायत की बात सामने नहीं आई है लेकिन उस वीडियो से अपने बावर्ची के फैंस को झटका जरूर दिया है। बताया जा रहा है यह वीडियो पहले वॉस्ट्सएप में आया उसके बाद फेसबुक में पोस्ट किया गया।
https://www.facebook.com/dheeraj.pant.330/videos/1228915887253897/
इस वीडियो को सोशल मीडिया में काफी लोगों ने असत्य करार दिया है। उनके अनुसार वीडियो में काले रंग की चीज़ प्याज है और हवा देने के लिए कीड़े का नाम दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह भी लिखा जा रहा है कि शहर में मोमो के बाजार का बढ़ना और बावर्ची की अच्छी पहचान के कारण उसके नाम खराब करने की कोशिश की जा रही है।
https://www.facebook.com/rinku.bisht.rinku/videos/1530978140279471/
नोट- हल्द्वानी लाइव वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस पोस्ट में केवल सोशल मीडिया के पोस्ट पर बात की गई है।