Sports News

हल्द्वानी- बिना पेन कार्ड दो लाख वाले खाते फ्रीज


हल्द्वानी– आठ नंवबर के बाद अपने खातो में 2 लाख रुपए से अधिक रुपए जमा करने वालों की खाते बैंक ने फ्रीज कर दिए है। जिन लोगों के खाते से उनका पेन कार्ड लिंक नही होगा वो खाते से रकम नही निकाल सकते। साथ ही जिनका पेन कार्ड खाते के साथ जुड़ा है उन्हें कोई दिक्कत नही आएगी। इसके साथ ही बैंक अधिकारी किसी भी वक्त खाता धारक से जमा रकम के सोर्स के बारे में जानकारी ले सकते है। बैंक ने उन खाता धारकों की लिस्ट तैयार कर रही है जिन्होंने अपने खाते में बिना पैन कार्ड के 2 लाख रुपए जमा कराए है। ये कदम आऱबीआई के सर्कुलर आने के बाद बैंक द्वारा उठाया जा रहा है। सर्कुलर के मुताबिक रकम जमा करने वालों को खाते के साथ पेन कार्ड लगाना होगा चाहे वो रकम चैक के माध्यम से हो या फिर कैश के जरिए खाते में आ रही हो।

 

डीके जयसवाल लीड बैंक अधिकारी- दो लाख से अधिक रकम जमा करने वालों को पेन अनिवार्य रुप से देना होगा। खाता धारक की केवाईसी होने के बाद से रकम खाते से निकाली जा सकती है।बता दे कि नोटबंदी के बाद से काला धन रखने वाले अपने पैसे को सफेद करने में जुटे हुए है। अपने पैसे को वो दूसरे के खाते में डलवा कर सफेद कर रहे है। आऱबीआई ने इसी कारण पेन कार्ड ना होने की स्थिति में खाता फ्रीज करने के आदेश दिए है।

Join-WhatsApp-Group
To Top