हल्द्वानी- चुनावों की तारीख के एलान के बाद लगी आचार संहिता लागू होने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और रिटर्निग आफिसर केके मिश्रा ने सियासी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और आचार संहिता के के नियम को साथ काम करने के निर्देश दिए। नगर निगम सभागार में हुई बैठक में सिटी मजिस्ट्रे ने सभी पार्टियों के लोगों को सख्त निर्देश दिए कि रात 10 बजे का बाद कोई भी जनसभा का आयोजन नही होगा।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दल को कोई रैली या कोई अन्य राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन करना तो पहले आज्ञा लेनी होगी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का अनुपालन हर हाल में होना है। इसका उल्लंघन करने वाली पार्टियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आचार संहिता के दौरान क्या मंजूर है और किस पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बार में भी विस्तार से जानकारी दी गई।