हल्द्वानी। हल्द्वानी में अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के मौके पर आयोजित रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस से ज्यादा सीएम रावत पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंनें पार्टी के प्लान से ज्यादा भाजपा की कामयाबी पर जोर दिया। अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड बीजेपी की ही देन है। अटल जी ने उत्तराखंड को बनाने का काम किया। शाह ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है।अमित शाह ने प्रदेश की हरीश रावत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि हरीश रावत ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। हरीश रावत ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की और लोकतंत्र के साथ विश्वासघात किया है। शाह ने कहा कि रावत सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो गई है। अमित शाह ने कहा कि परिवर्तन यात्रा का तात्पर्य किसी मुख्यमंत्री के परिवर्तन से नही है। हम ऐसा परिवर्तन लाना चाहते हैं जिससे गांव के लोगों को रोजगार मिले। बीजेपी के शासन में हर व्यक्ति को रोजगार मिलेगा। अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इतने सालों से केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी लेकिन उन्होंने वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं किया। वही हाल यहां भी है, हरीश रावत की सरकार के मंत्री विकास के बजाय भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। अगर आपको विकास चाहिए तो उखाड़ कर फेंक दीजिए इस हरीश रावत सरकार को।