हल्द्वानी- शिवरात्री के दिन बिचली गौजाजाली के निवासियों को भगवान शिव के दर्शन हो गए। पुरानी आटीआटीआई स्थित बिचली गौजाजाली हल्द्वानी निवासी प्रकाश जोशी के घर में शिवजी की पत्थर की मूर्ति निकली। दरअसल प्रकाश जी के घर में हाट कालिका माता का दरबार रखता है। उनकी धर्म पत्नि मुक्ता जोशी दरबार में पूजा करती है।
प्रकाश जोशी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पत्नि मुक्ता को काफी दिनों से सपने के माध्यम इस बात का संदेशा दिया जा रहा था। उन्होंने जब गुरूवार को कमरे में खुदाई करी तो वहां से शिव के पत्थर की मूर्ति निकली। मूर्ति शिवरात्री के शुरू होते ही निकली ( 1.30 सुबह)। स्थानीय लोगों के अनुसार मूर्ति में भगवान शिव संग माता पर्वती भी दिखाई दे रही है। शिवजी की मूर्ति ज़मीन से 8 फिट नीचे मिली। शिवजी की मूर्ति देखने के लिए सुबह से श्रद्धालु दरबार में आ रहे है।
जब हमने बात कि तो लोगों का कुछ ये कहना था।
- निक्कू- आज के दिन हमारे गांव को भगवान शिव के दर्शन हुए । ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है शिवरात्री के दिन भोले ने हमें आर्शिवाद दिया। मेरी 19 अप्रैल को शादी होने वाली और में इससे गुड लक के तौर पर देख रहा हूं ।
- छोटा दीपू- शिवरात्री के दिन भोले के दर्शन ने इस वर्ष की शिवरात्री को हमारे गांव के लिए अमर याद बना दिया है।
- नीतिन- आज तो भोले के भक्तों के लिए जश्न का मौका है।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=hM_2xYlNHdw]
यहां से निकली मूर्ति ( सुबह 1.30 बजे)