हल्द्वानी: शहर की कालाढूंगी रोड में शुक्रवार शाम को एक अजिब वाकया सामने आया। दुकान में इस्तेमाल होने वाली स्वाइप मशीन सड़क के किनारे मिली जो बद में बच्चों के हाथ लग गई। काफी देर तक बच्चों उसके साथ छेड़छाड़ करते रहे फिर किसी ने बच्चों के हाथ में मशीन को देखा तो उसने मशीन को कोतवाली पहुंचा दिया। मशीन में भारतीय स्टेट बैंक लिखा हुआ है। पुलिस ने संभावना जताई है कि ये मशीन या तो किसी बैंक कर्मी की हो सकती है या कोई व्यापारी की। स्वाइप मशीन के सड़क में मिलने से व्यापार बाजार में काफी शोर रहा । कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि हमने सभी थानों और चौकियों इस विषय ( स्वाइप मशीन के मिलने के ) में सूचना दे दी है।