Life Style

होम्योपैथिक दवा से दूर होगा आंखों का लाल होना (साहस होम्यो वीडियो टिप्स)


हल्द्वानी:आँखों के रोग  में आँखों का लाल होना एक ऐसी समस्या है जिसमें आपकी आँखों में जलन होता है। इसके होने के कई कारण होते हैं जैसे एलर्जी, बैक्टीरिया और वायरस और धुल, प्रदूषण, मेकअप, धुएं और आँखों के ड्राप से ये स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। इसमें आँखों में दर्द, आँख लाल होना,आँख से पानी आना,खुजली और जलन जैसे लक्षण देखे जाते हैं। हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर नवीन चंद्र पांडे ने इस समस्या को दूर करने के लिए  उपाय बताया।

उन्होंने कहा कि अधितकर बार ये एक वायरस होता है जो फैलता है। बैक्टीरिया के संक्रमण की स्थिति में दोनों ही आँखें एक साथ प्रभावित होती हैं। उन्होंने बताया कि अगर आंखे लाल हो रही है तो रोगी को लगातार ठंडे पानी से आंखे धोनी चाहिए। इसके अलावा अगर आंखों में खुजली भी हो रही है तो रोगी को कंजंक्टिवाइटिस की शिकायत है। हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर नवीन चंद्र पांडे ने आंखों के लाल होने की समस्या दो दूर करने के लिए होम्योपैथिक दवाएं बताई जो इस प्रकार है। उन्होंने कहा कि इन दवाओं का सेवन करने रोगी को जरूर लाभ मिलेगा।

Join-WhatsApp-Group

 

 

To Top