हल्द्वानी: क्रिकेट और उसकी प्रति दिवानगी देश में कभी कम नहीं हो सकती। उत्तराखण्ड क्रिकेट प्रतिभाओं का धनी रहा है। बिना किसी मूल सुविधा के युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। एक बार फिर क्रिकेट के मैदान से नैनीताल के लिए खुशखबरी आ रही है। रामनगर निवासी विकेट कीपर और बल्लेबाज अनुज रावत का चयन राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के अंडर 19 कैंप में हुआ है। कैंप ता आयोजन धर्मशाला हिमाचल में 18 अप्रैल से 16 मई तक होगा। इस कैंप के लिए 25 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
बता दें कि मौजूदा वक्त में अनुज दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ ही दिल्ली की रणजी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने एक हफ्ते पहले अमृतसर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया। पिता वीरेंद्र पाल सिंह रावत ने बताया कि अनुज का नाम आईपीएल की नीलामी में भी था। उन्होंने कहा कि अनुज वर्तमान में दिल्ली में राजकुमार शर्मा से क्रिकेट के गुर सीख रहा है। कमल पपनै, दीपक मेहरा और सतीश पोखरियाल ने अनुज के चयन पर खुशी जताई है।
अनुज ने साल 2017 में अपने रणजी क्रिकेट करियर शुरूआत की। उन्होंने इस सीजन दिल्ली के लिए खेला।अनुज ने तीन मैचों में 78 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक फिफ्टी भी लगाई और अपनी ओर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। अनुज के चयन के बाद हल्द्वानी में भी खुशी का माहौल है। हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के कोच दान सिंह भंडारी ने कहा कि प्रतिभा को आगे बढ़ने से कभी नहीं रोका जा सकता है। हमारे राज्य को बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त नहीं लेकिन उसके बाद भी बड़े स्तर पर खिलाड़ी अपना और राज्य का नाम रोशन कर रहे है। बता दे कि नैनीताल (हल्द्वानी) से आर्यन जुयाल ने भी पिछले साल विकेटकीपिंर नेशनल कैंप भी किया था। वो अंडर-19 विश्वविजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य भी थे। वहीं हल्द्वानी के देंवद्र कुंवर और सौरभ रावत ओडिशा रणजी टीम के सदस्य है।
https://youtu.be/7MGooovA7fQ