
Uttarakhand: Haldwani: नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी समाजसेवी एवं व्यापारी नेता डॉ. प्रमोद अग्रवाल ‘गोल्डी’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विशेष लगाव किसी से छिपा नहीं है। अब इस समर्पण की झलक उनकी चार वर्षीय पोती सानविका अग्रवाल में भी देखने को मिल रही है।
सानविका रोजाना भगवान से प्रार्थना करती है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अवसर मिले। मासूम चाहत इतनी गहरी है कि वह अपने गुल्लक में जमा की गई बचत भी उन्हें भेंट करना चाहती है। परिवार के करीबियों के अनुसार, सानविका अक्सर कहती है “मोदी जी भगवान तो नहीं, लेकिन भगवान से कम भी नहीं हैं।”
प्रधानमंत्री के प्रति इस भावनात्मक लगाव को डॉ. प्रमोद गोल्डी ने एक विशेष रूप दिया है। उन्होंने जयपुर से लगभग 70 किलो वजनी और पौने दो फीट ऊंची आकर्षक मूर्ति बनवाई है, जो हाल ही में हल्द्वानी पहुंच चुकी है। डॉ. गोल्डी की इच्छा है कि वह यह मूर्ति स्वयं प्रधानमंत्री को भेंट करें।
इसके अलावा, उन्होंने चार विशाल एल्बम तैयार किए हैं जिनमें 500 से अधिक पन्नों पर मोदी जी से जुड़े समाचार, अंतरराष्ट्रीय सम्मान, विदेश यात्राओं, विदेशी नेताओं से मुलाकातों, उनके विचारों और उपलब्धियों को संकलित किया गया है। इन एल्बमों में मोदी जी की माताजी से जुड़ी खबरें भी शामिल हैं।
यही नहीं, डॉ. गोल्डी ने आगरा और रतलाम से प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले शुद्ध चांदी के विशेष सिक्के भी तैयार करवाए हैं, जिन्हें वह उनके सामने पेश करना चाहते हैं।






