Chamoli News

जोशीमठ को लेकर अपडेट, केवल ध्वस्तीकरण में खर्च हुए 1.20 करोड़


चमोली: जोशीमठ में भू धंसाव के बाद प्रभावित परिवारों के लिए राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक में नीतीश जरूर बनाई है। मगर जोशीमठ को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल ध्वस्तीकरण का कार्य शहर में बहुत जल्द पूरा होने वाला है। आंकड़ों के अनुसार अब तक केवल ध्वस्तीकरण करने में एक करोड़ 20 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं।

बताया जा रहा है कि एक माह से चल रहे ध्वस्तीकरण कार्य में लगभग एक करोड़ 20 लाख तक खर्च आ गया है। गौरतलब है कि जोशीमठ में भू धंसाव के चलते दरारें आने से तिरछे हुए होटल माउंट व्यू और मलारी इन का ध्वस्तीकरण किया गया। होटल मालिकों से सहमति ली गई थी। गुरुवार को होटलों की अंतिम मंजिल की छत को भी तोड़ दिया गया है।

Join-WhatsApp-Group
To Top