देहरादून: प्रदेश में अपराधिक मामलों के बढ़ने की हद तो तब हो गई जब एक व्यक्ति ने नकली डीजीपी बनकर 10 लाख रुपए की ठगी कर डाली। दरअसल, प्रेमनगर थाने में जमीन संबंधी एक मुकदमे में मदद करने के नाम पर एक व्यक्ति ने दो अधिवक्ताओं से 10 लाख रुपये ठगे हैं।
बताया गया है कि आरोपित ने डीजीपी के नाम पर ये रुपए लिए थे। बाद में जमीन दिलाने से भी मना कर दिया और रुपए भी वापिस नहीं किए। अब पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है।
दोनों अधिवक्ता, सतीश कुमार और संजय कटारिया ने डीजीपी से मिलकर शिकायत की है। उनका कहना है कि दौलत कुंवर नामक शख्स ने डीजीपी के नाम से पुलिस को डोनेशन देने के नाम पर 10 लाख रुपये हड़प लिए हैं। जुलाई, 2021 का ये मामला बताया जा रहा है।