Pithoragarh News

पिथौरागढ़ में 10 रोडवेज बसों का संचालन हुआ बंद,लिस्ट में मुनस्यारी- डीडीहाट शामिल


पिथौरागढ़: ग्रामीण क्षेत्र की लाइफलाइन समझी जाने वाली 10 रोडवेज बसों का संचालन पिथौरागढ़ में पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिसका मुख्य कारण टैक्सी वाहनों का संचालन हैं टैक्सी वाहनों के संचालन के कारण बसों का संचालन रोडवेज को बंद करना पड़ा। 12 से अधिक स्थानों पर जाने वाली बसों का संचालन अब पूरी तरह बंद हो चुका है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:देहरादून:हवाई सफर करने वालों के लिए कोहरा बना आफत,अनिश्चितकाल के लिए कैंसिल हुई फ्लाइट

बता दे कि ये बसें बुंगाछीना, मुवानी, थल, पसमा, भागीचौरा, पीपली, मड़मानले, गणाईगंगोली, डीडीहाट, धारचूला, सोबला, तवाघाट, मदकोट, मुनस्यारी, राईआगर, चौड़मन्या, गुरना, जाखपुरान, बड़ाबे, गुरना रूट पर चला करती थीं। और इन बसों का किराया अत्यंत कम हुआ करता था और लोग इन बसों के माध्यम से आवाजाही किया करते थे।

लेकिन धीरे धीरे टैक्सी संचालन की वजह से रोडवेज को हुए घाटे के कारण धीरे-धीरे बसों का संचालन बंद करना पड़ा। फिलहाल अभी पिथौरागढ़ से रोडवेज की 24 बसों का संचालन हो रहा हैं जिनमे से दिल्ली के लिए 10 और देहरादून के लिए चार बसें संचालित हो रही हैं, बाकी शेष बसें जौलजीबी, थल, मुनस्यारी, झूलाघाट तक संचालित हो रही हैं।

यह भी पढ़े:कोरोना वायरस:उत्तराखंड में 85 दिनों बाद नहीं आया कोई मौत का मामला,आंकड़े कर देंगे खुश

यह भी पढ़े:चितई गोलज्यू मंदिर में प्रशासन ने रखा दान पात्र तो भड़क उठे पुजारी

To Top