Almora News

अल्मोड़ा की दुखद घटना,झूले की रस्सी बनी मासूम के गले का फंदा ,मौत से मचा हड़कंप


अल्मोड़ा: पवार मार्केट के एक घर के बरामदे में जिस रस्सी से बच्चा झूला झूल रहा था, वही रस्सी उसकी मौत का फंदा बन गई। झूला झूलते समय मासूम बच्चे का संतुलन बिगड़ा और बच्चा सीधे नीचे आ गिरा। वही रस्सी मासूम के गले में फंदा बनकर फंस गई।आनन-फानन में 8 वर्षीय मासूम को अस्पताल ले जाया गया, मगर अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मासूम दम तोड़ चुका था। घटना के बाद से ही परिजनों के साथ ही आस पड़ोस में कोहराम मचा हुआ है। हादसे का पता तब लगा जब उसका 10 वर्षीय का बड़ा भाई बरामदे में आया और उसने अपने छोटे भाई को रस्सी के सहारे लटकते हुए देखा।

यह भी पढ़े:सड़क दुर्घटना में जख्मी लोगों को बचाने वाले को उत्तराखंड पुलिस देगी एक लाख का इनाम

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: जिम में युवक-युवती का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के मोहल्ला राजपुरा के पवार मार्केट में एक फेरी व्यवसाई शकील अहमद अपने परिवार के साथ रहते हैं। शकील अहमद बाजार में फेरी लगाते हैं वह रोज की तरह बुधवार को भी अपने घर से फैरी लगाने गए। जानकारी के अनुसार हाल ही में बीते बुधवार की शाम को उनका 8 वर्ष का बेटा अमान घर के बरामदे में रस्सी से बना कर झूला झूल रहा था। इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो नीचे गिर गया। नीचे गिरने से उसके गले में रस्सी का फंदा फस गया। हादसे के दौरान अमान के आस-पास कोई भी मौजूद नहीं था, जिस कारण अमान को किसी की भी मदद नहीं मिली और धीरे-धीरे उसका दम घुटता गया और उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़े:हल्द्वानी में हर घर आशा बहन पहुंचाएंगी कोरोना वायरस की वैक्सीन, शुरू हो गई है ट्रेनिंग

यह भी पढ़े:पिथौरागढ़: बेटे ने मां को दिया नया जीवन,मां को गुलदार के मुंह से खींच लाया बेटा

To Top