Uttarakhand News

उत्तराखंड में 10 हजार छात्रों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग, जो सपना देखा वो पूरा भी होगा !

Ad

Uttarakhand News: Free Coaching: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी पहल की है। अब प्रदेश के 10 हजार प्रतियोगियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग का लाभ मिलेगा। इसके तहत विद्यार्थियों को सामान्य और एडवांस दोनों स्तरों की तैयारी का अवसर प्रदान किया जाएगा।

मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में इस योजना की प्रगति और गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि कोचिंग की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और विद्यार्थियों का चयन स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाए। साथ ही प्रतियोगियों की सुविधा के अनुसार तैयारी का समय निर्धारित करने के निर्देश भी दिए गए।

मुख्य सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि निःशुल्क कोचिंग योजना में किसी भी प्रकार की खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए और इसका परिणाम स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए। उन्होंने सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान निदेशक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती ने जानकारी दी कि इस वर्ष 10 हजार छात्रों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। कक्षा 11 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 2 वर्ष की कोचिंग मिलेगी, जबकि 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को 1 वर्ष की कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के अनुरूप होगी तथा इसमें लगभग सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।

इसके साथ ही, मेधावी विद्यार्थियों को 6 वर्ष की एडवांस कोचिंग देने की भी योजना है, ताकि वे उच्च स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

बैठक में सचिव दिलीप जावलकर, अपर सचिव मनुज गोयल सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top