देहरादून: शिक्षा विभाग की ओर से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। इसके लिए विभाग ने परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा आवेदन संबंधी सभी कार्य निपटा लिए है। बता दें कोविड 19 के चलते इस वर्ष परीक्षाएं कुछ देरी से आयोजित की जाएंगी। साथ ही जून में परीक्षाफल घोषित हो सकता है। जबकि इससे पूर्व प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएगी।
अंतिम निर्णय 28 फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में लिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार सामान्य दिनों में मार्च प्रथम सप्ताह से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होती थी और मई में परीक्षाफल जारी किया जाता था। इस बार मई में परीक्षाएं होंगी और जून में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड:सरस्वती शिशु मंदिर से की पढ़ाई,अब नॉर्वे में वैज्ञानिक बने रुद्रप्रयाग के डॉक्टर अंकित बुटोला
यह भी पढ़े:उत्तराखंड में स्कूल काटेंगे पलायन की जड़, 188 को मिली मंजूरी,सरकार ने दिए CBSE की मान्यता के निर्देश
प्रदेश में विभिन्न जिलों की ओर से परीक्षा केंद्र घोषित किए जा चुके हैं। इसके अलावा बोर्ड के छात्र-छात्राओं से परीक्षा फार्म भरवाए जा चुके हैं। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि वर्ष 2020 में हुईं हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं का परिणाम 29 जुलाई को घोषित किया गया था।
परीक्षाफल घोषित होने के बाद हाईस्कूल के 1718 और इंटरमीडिएट के 1633 छात्रों ने दोबारा निरीक्षण के लिए आवेदन किया। इनमें वे छात्र थे जो या तो अनुत्तीर्ण थे या फिर अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे। इन आवेदनों पर कार्यवाही के बाद बोर्ड ने हाईस्कूल में 13 और इंटर में 19 छात्रों के परीक्षाफल में संशोधन किया है।
यह भी पढ़े:रुद्रपुर में पिथौरागढ़ जैसा मामला, 13 साल की किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म,अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़े:पहले तोड़ा ट्रैफिक नियम फिर महिला दरोगा से भिड़े पार्षद और बेटा,उत्तराखंड पुलिस ने लिया एक्शन