देहरादून: एक तरफ उत्तराखंड में लगातार भर्ती धांधली के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, शिक्षकों द्वारा बेतुकी हरकतों की भी कई वीडियो हाल में सामने आई है। अब एक शिक्षक द्वारा किए गए फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, एक हाईस्कूल फेल पिछले 20 सालों से सरकारी शिक्षक बना बैठा है और विद्यार्थियों को पढ़ाता भी है।
अब जब विभाग को इस फर्जीवाड़े के बारे में पता चला तो डिप्टी डीईओ ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसके आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार सितारगंज के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चीकाघाट में तैनात प्रधानाचार्य मुकेश कुमार 10वीं फेल होने के बाद भी शिक्षक बना बैठा है।
आपको बता दें कि मुकेश कुमार ने हाईस्कूल में फेल होने के बाद पूरी प्लानिंग के साथ अपने फर्जी प्रमाण पत्र तैयार किए थे। जिसके आधार पर मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी मुकेश कुमार ने सरकारी शिक्षक बनने तक का सफर पूरा किया। अब वह पिछले 20 वर्षों से पढ़ा रहा है। फिलहाल शिक्षा विभाग के डिप्टी डीईओ ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।