उधमसिंह नगर: सोशल साइट्स के चक्कर में फंसकर युवा धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं। शहर में साइबर क्रिमिनल अब फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से मनी रिक्वेस्ट के लिंक, आर्मी आफिसर बनकर, एप डाउनलोड कराकर किसी बड़ी कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए युवाओं को लूट रहे हैं। युवाओं के जाल में फंसने का मुख्य कारण सोशल साइट्स और ऑनलाइन एक्टिविटीज मानी जा रही हैं, जिसका फायदा उठाकर साइबर अपराधी शहर के युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। वहीं यूएस नगर से ठगी का मामला सामने आया है।
व्यापारी के खाते से 12 लाख रुपये निकले गए। जब इसकी बैंक में शिकायत की तो सात लाख की रकम तो वापस हो गई, लेकिन पांच लाख रुपये अभी भी नहीं मिले हैं। पीड़ित ने साइबर सेल के साथ ही कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप मामले में कार्रवाई की मांग की थी। इधर, पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड में मानव तस्करी,कुवैत जाने के लिए बनबसा पहुंचीं पांच युवतियां,पुलिस ने पकड़ा
यह भी पढ़े:उत्तराखंड से विदेश पहुंचेंगी खादी, ऑनलाइन बिक्री शुरू, 50 हजार होगी लिमिट
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर न्यू जैन कॉलोनी निवासी व्यापारी नवीन कुमार मुंजाल का एक निजी बैंक में खाता है। 21 दिसंबर 2020 को उन्होंने गूगल में कस्टमर केयर नंबर निकला। इस दौरान नेट बैंकिग की जानकारी जुटाने के लिए क्लिक करने की बात कही, तो उन्होंने साइट पर क्लिक किया। जिसके बाद कुछ जानकारी अपलोड करने की बात कही गई। इसके बाद उनके मोबाइल पर नेट बैंकिंग शुरू हो गई।
22 दिसंबर को उनके मोबाइल पर अलग अलग समय पर दो लाख, तीन लाख, पांच लाख रुपये निकलने का मैसेज आया। कुछ समय बाद 2.68 लाख रुपये और निकलने का मैसेज आया। खाते से कुल 12.68 लाख रुपये निकलने पर वह बैंक गए और वहां बैंक अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। बैंक में शिकायत करने के बाद उनके खाते में सात लाख रुपये तो वापस आ गए, लेकिन 5.68 लाख रुपये वापस नहीं आए।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड BJP विधायक का बयान, सिसोदिया इस लायक नहीं कि उनकी बात का जवाब दिया जाए
यह भी पढ़े:कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों के बाद ब्रिटेन में लगा लॉकडाउन