Almora News

12th Fail फिल्म की सफलता के बाद अल्मोड़ा पहुंचे IPS मनोज शर्मा और श्रद्धा जोशी

featured image credit google/social media

12th Fail Movie: IPS Manoj Kumar Sharma & Shraddha Joshi: Almora News:

पहाड़ों की सुंदर वादियों में घूमने और समय बिताने तो बहुत से लोग हर साल उत्तराखंड आते हैं। लेकिन उत्तराखंड के ही ऐसे कई लोग हैं जिनका नाता पहाड़ों से भले ही किसी कारण छूट गया हो, फिर भी यहां की माटी की खुशबु उनके मन से आज भी नहीं निकली है। इसलिए दूसरे राज्यों के अलावा भी पहाड़ के कई अपने ही लोग हैं जो इन पहाड़ों में लौटकर ठंडी हवाओं में कभी माँ के आँचल को, तो कभी पिता के प्यार को महसूस करते हैं। कलाकारों, फिल्म स्टारों, खिलाड़ियों आदि का पहाड़ों में छुटियां मनाने के आना होता रहता है। इसी बीच 12th फेल मूवी में निभाए गए किरदार श्रद्धा और मनोज कुमार के अल्मोड़ा पहुंचने की भी खबर आई है। (IPS Manoj Sharma & Shraddha Joshi Uttarakhand Tour)

अल्मोड़ा पहुंचे IPS मनोज कुमार और श्रद्धा जोशी

बता दें कि IPS मनोज कुमार शर्मा और श्रद्धा जोशी अल्मोड़ा छुट्टी मनाने पहुंचे हैं। अल्मोड़ा के सरकार की अली के पास अपने घर में रूक कर श्रद्धा ने IPS मनोज के साथ समय बिताया। अल्मोड़ा में अपने पैतृक गांव लौटी श्रद्धा को स्थानीय लोगों से भी खूब प्यार मिला। वहीं बाज़ारों में घूमते हुए भी कई लोगों ने उन्हें पहचाना और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। अल्मोड़ा के अलावा श्रद्धा और मनोज की जोड़ी कौसानी भी पहुंची। जी हाँ, मिनी स्विट्ज़रलैंड कहे जाने वाला कौसानी क्षेत्र जितना सुंदर है उतना यादगार भी। (IPS Manoj Kumar Sharma & Shraddha Joshi)

हर जगह हो रहा स्वागत

हर किसी को अपनी कहानी से प्रेरणा देने वाली इस जोड़ी की चर्चा हर जगह हो रही है। वैसे तो उत्तराखंड में अतिथियों का सत्कार देवों की तरह होता है लेकिन अपने घर लौटे बच्चों का स्वागत सदस्यों के साथ-साथ खुद घर भी करने लगता है। कुछ इसी तरह का स्वागत और सत्कार IPS मनोज और श्रद्धा का भी हर जगह हो रहा है। इन्हें देखने और मिलने के लिए भी कई प्रशंसक उमड़ रहे हैं। उत्तराखंड पहुंची इस जोड़ी से मिलकर लोग बहुत खुश हैं और उनकी सरलता की चर्चा भी हर तरफ है। ऐसे ही हर वर्ष आने वाले पर्यटकों और कुछ यादगार यात्राओं से ही तो हमारी देवभूमि उत्तराखंड केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में भी पहचानी जाती है। (Manoj Sharma & Shraddha Joshi in Almora)

To Top