रुद्रप्रयाग के पाली गांव से एक छात्रा ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला प्रकाश में आ रहा है। छात्रा की आत्महत्या की खबर के बाद परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर है। नाबालिग छात्रा की उम्र 16 वर्ष की थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट चुकी है। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता की मौत वर्ष 2013 में आई केदारनाथ आपदा में हुई थी। वह अपनी मां के साथ रहती थी।
यह भी पढ़े:नवंबर में खुल सकते हैं उत्तराखंड के कॉलेज, हफ्तेभर में फैसला लिया जाएगा
यह भी पढ़े:पानी की परेशानी होगी खत्म, गढ़वाल के 75 गांवों को राहत देगी पेयजल योजना
पुलिस जानकारी के अनुसार यह मामला रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि के पाली गांव का है, जहां 12वीं में पढ़ने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने खुदखुशी कर दी। लड़की में ही फांसी के फंदे से लटकी मिली। सूत्रों के अनुसार लड़की का पास के ही टाट गांव के एक युवक के साथ बीते 8 माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते कई महीने से प्रेमिका प्रेम प्रसंग के सम्बन्ध से तनाव में थी।
परिजनों ने बताया कि सुबह उनकी बेटी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। वहीं उन्हें प्रेम प्रसंग के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। बेटी की मौत के बाद घर सहित गांव में कोहराम मचा हुआ है। इससे पूर्व पुलिस की इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं कोई सुसाइड नोट मौके से नहीं मिला है। पुलिस जांच में जुट चुकी है। जिसके बाद ही छात्रा की आत्महत्या का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।
यह भी पढ़े:हेलीसेवा ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की संख्या, केदारनाथ गुफा की बुकिंग 24 अक्टूबर तक फुल
यह भी पढ़े:अल्मोड़ा से एक हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर पंच केदार पहुंचे तीन युवक